भिवानी: कॉलेजों में दाखिले पाने से वंचित छात्रों के लिए खुशखबरी है.अब शीघ्र ही शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर कॉलेजों में सीट बढाने की घोषणा करेंगे. विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि कॉलेजों में सीट बढाए जाने की मांग को लेकर शिक्षामंत्री से बातचीत हुई और उन्होंने मंत्री से दस फीसदी सीटें बढाए जाने की मांग की थी. जिस पर शिक्षा मंत्री ने अपनी सहमति जता दी. वे शीघ्र ही सीटें बढाए जाने की घोषणा करेंगे. ताकि जो बच्चे दाखिला पाने से वंचित रह गए है. उनको दाखिला पाने का मौका मिल सकेगा.
उन्होंने बताया कि 12वीं पास अनेक बच्चों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. सीटें पूरी होने के बाद उनका दाखिला नहीं मिल पाया था. अब दस फीसदी सीटें बढने के बाद उनको दाखिला मिल सकेगा. विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि पिछले कई दिनों से छात्रों की मांग थी कि जो कॉलेजों में सीट है. उनको बढ़वाया जाए. ताकि जिन बच्चों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया हुआ है. उनको दाखिले का मौका मिल सके.
इस बारे में उन्होंने सभी कॉलेजों के प्राचार्य और उपायुक्त से भी बातचीत की थी. साथ ही कॉलेज के प्राचार्यों से कॉलेज में आधारिक संरचना के बारे में भी जानकारी ली गई. मसलन कॉलेज में सीटें बढ़ने के बाद क्लास लगाने के लिए अतिरिक्त कमरे और पर्याप्त स्टाफ शामिल है.