हरियाणा

haryana

भिवानी के कॉलेजों में बढ़ेगी दस फीसदी सीटें

By

Published : Nov 12, 2020, 3:16 PM IST

विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि कॉलेजों में सीट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से बातचीत हुई और उन्होंने मंत्री से दस फीसदी सीटें बढाए जाने की मांग की थी. जिस पर शिक्षा मंत्री ने अपनी सहमति जता दी.

Good news for students deprived of admission to colleges, 10% seats in colleges to be increased in bhiwani
भिवानी: कॉलेजों में दाखिले पाने से वंचित छात्रों के लिए खुशखबरी, कॉलेजों में बढेगी दस फीसदी सीटें

भिवानी: कॉलेजों में दाखिले पाने से वंचित छात्रों के लिए खुशखबरी है.अब शीघ्र ही शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर कॉलेजों में सीट बढाने की घोषणा करेंगे. विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि कॉलेजों में सीट बढाए जाने की मांग को लेकर शिक्षामंत्री से बातचीत हुई और उन्होंने मंत्री से दस फीसदी सीटें बढाए जाने की मांग की थी. जिस पर शिक्षा मंत्री ने अपनी सहमति जता दी. वे शीघ्र ही सीटें बढाए जाने की घोषणा करेंगे. ताकि जो बच्चे दाखिला पाने से वंचित रह गए है. उनको दाखिला पाने का मौका मिल सकेगा.

उन्होंने बताया कि 12वीं पास अनेक बच्चों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. सीटें पूरी होने के बाद उनका दाखिला नहीं मिल पाया था. अब दस फीसदी सीटें बढने के बाद उनको दाखिला मिल सकेगा. विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि पिछले कई दिनों से छात्रों की मांग थी कि जो कॉलेजों में सीट है. उनको बढ़वाया जाए. ताकि जिन बच्चों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया हुआ है. उनको दाखिले का मौका मिल सके.

इस बारे में उन्होंने सभी कॉलेजों के प्राचार्य और उपायुक्त से भी बातचीत की थी. साथ ही कॉलेज के प्राचार्यों से कॉलेज में आधारिक संरचना के बारे में भी जानकारी ली गई. मसलन कॉलेज में सीटें बढ़ने के बाद क्लास लगाने के लिए अतिरिक्त कमरे और पर्याप्त स्टाफ शामिल है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हायर एजुकेशन विभाग ने बच्चों की मांग को देखते हुए दाखिले की तिथि बढ़ा दी है. अब 14 नवंबर की बजाए 20 नवंबर तक पंजीकृत विद्यार्थी पोर्टल पर जाकर अपने दाखिले की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सात चिलम वाला ये हुक्का बना हुआ है लोगों के आकर्षण का केंद्र

आपको बता दें कि अब से पहले यह 14 नवम्बर तक की तिथि तय की गई थी. नए निर्देशों से छात्रों को कॉलेजों में खाली सीटें होने पर दाखिला मिल सकेगा. यहां यह बता दें अधिकांश कॉलेजों में बीए की सभी सीटों पर दाखिला हो चुका है. बीएससी या बीकॉम संकाय की सीटें खाली है. इनके अलावा कुछ कॉलेजों में दाखिले की आरक्षित सीटें खाली है. अब तिथि बढ़ने के बाद बच्चों को फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details