हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में चलाया गया कृमि मुक्ति अभियान, 1 से 19 साल के बच्चों को दी गई दवाई - डॉक्टर मीना बर्बर

प्रदेशभर में कृमि मुक्ति अभियान चलाया जा रह है. इस अभियान में 1 से 19 साल के बच्चों को चबाने की दवाई दी गई. यह अभियान प्राइवेट स्कूल से लेकर सरकारी स्कूलों में भी चलाया गया. इस अभियान के तहत पूरे भारत को कृमि मक्त करना है.

कृमि से बचने की दवा पीते बच्चे.

By

Published : Feb 8, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Feb 8, 2019, 11:59 PM IST

भिवानी: प्रदेशभर में कृमि मुक्ति अभियान चलाया जा रह है. इस अभियान में 1 से 19 साल के बच्चों को चबाने की दवाई दी जाती है, जोकि पेट में पनप रहे कीड़ों को मारने का काम करती है. इस अभियान के तहत प्राइवेट स्कूल, आंगनवाड़ी आदि में रहने वाले बच्चों को यह दवाई दी जाएंगी.

कृमि से बचने की दवा पीते बच्चे.

डॉक्टर मीना बर्बर ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पूरे प्रदेश में बनाया जा रहा है जोकि हर साल मनाया जाता है. इसके तहत 1 से 19 साल के बच्चों को कृमि मुक्त बनाने के लिए चबाने की दवाई दी जाती है.
कृमि से बचने की दवा पीते बच्चे.

उन्होंने इसका लाभ बताते हुए कहा कि बच्चों के पेट में कीड़े होने की वजह से उनकी काम करने की क्षमता कम हो जाती है साथ ही उनका किसी काम में भी मन नहीं लगता है. इस दवाई से बच्चे का स्वास्थ्य ठीक रहेगा और उसकी क्षमता बनी रहेगी. डॉक्टर मीना बर्बर ने बताया कि जिले के 4 लाख बच्चों को यह दवाई खिलाई जाएगी और जो बच्चे आज छूट जाते हैं. उनको 14 तारीख को यह दवाई खिलाई जाएगी.
Last Updated : Feb 8, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details