प्रदेशभर में चलाया गया कृमि मुक्ति अभियान, 1 से 19 साल के बच्चों को दी गई दवाई - डॉक्टर मीना बर्बर
प्रदेशभर में कृमि मुक्ति अभियान चलाया जा रह है. इस अभियान में 1 से 19 साल के बच्चों को चबाने की दवाई दी गई. यह अभियान प्राइवेट स्कूल से लेकर सरकारी स्कूलों में भी चलाया गया. इस अभियान के तहत पूरे भारत को कृमि मक्त करना है.
कृमि से बचने की दवा पीते बच्चे.
भिवानी: प्रदेशभर में कृमि मुक्ति अभियान चलाया जा रह है. इस अभियान में 1 से 19 साल के बच्चों को चबाने की दवाई दी जाती है, जोकि पेट में पनप रहे कीड़ों को मारने का काम करती है. इस अभियान के तहत प्राइवेट स्कूल, आंगनवाड़ी आदि में रहने वाले बच्चों को यह दवाई दी जाएंगी.
Last Updated : Feb 8, 2019, 11:59 PM IST