हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक घनश्याम सर्राफ ने की अपने स्कूल को कोविड सेंटर बनाने की पेशकश - घनश्याम सर्राफ स्कूल कोविड सेंटर

विधायक घनश्याम सर्राफ ने अपने निजी स्कूल को कोविड सेंटर बनाए जाने की इच्छा जाहिर की है. ऐसा होने से गांव के मरीजों को इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा.

ghanshyam Saraf school covid centre
विधायक घनश्याम सर्राफ ने की अपने स्कूल को कोविड सेंटर बनाने की पेशकश

By

Published : May 9, 2021, 7:36 PM IST

भिवानी: हरियाणा में तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है. अब प्रदेश के कई गांवों में भी कोरोना दस्तक दे चुका है. ऐसे में भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने अपने निजी स्कूल को कोविड सेंटर बनाने की इच्छा जाहिर की है.

विधायक की मानें तो भिवानी के ग्रीमण क्षेत्रों में भी कोरोना बढ़ रहा है. ऐसे में अगर उनके स्कूल को कोविड सेंटर बनाया जाता है तो इससे गांव के मरीजों को शहर नहीं जाना पड़ेगा और स्कूल में कोविड सेंटर बनाए जाने के बाद शहर के अस्पतालों में भी संक्रमित लोगों को दाखिल करने का दबाव कम होगा.

ये भी पढ़िए:कोरोना का कहर: हरियाणा के इस गांव में 8 दिन में 31 मौतें, पंचायत ने खुद लगाया लॉकडाउन

विधायक ने कहा कि अगर उनके स्कूल में कोविड सेंटर स्थापित कर दिया जाता है तो लोगों को इलाज के लिए भिवानी या किसी दूसरे कस्बे में नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही स्कूल का भवन कोविड सेंटर स्थापित करने के लिए अनुकूल है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को घरों में रहकर ही तोड़ा जा सकता है. मुंह पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details