भिवानी: हरियाणा में तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है. अब प्रदेश के कई गांवों में भी कोरोना दस्तक दे चुका है. ऐसे में भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने अपने निजी स्कूल को कोविड सेंटर बनाने की इच्छा जाहिर की है.
विधायक की मानें तो भिवानी के ग्रीमण क्षेत्रों में भी कोरोना बढ़ रहा है. ऐसे में अगर उनके स्कूल को कोविड सेंटर बनाया जाता है तो इससे गांव के मरीजों को शहर नहीं जाना पड़ेगा और स्कूल में कोविड सेंटर बनाए जाने के बाद शहर के अस्पतालों में भी संक्रमित लोगों को दाखिल करने का दबाव कम होगा.