भिवानी:शुक्रवार दोपहर बाद उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश भिवानी जंक्शन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. महाप्रबंधक की आठ वातानुकूलित कोच सहित 18 डिब्बों की विशेष रेलगाड़ी निर्धारित समय से करीब 35 मिनट पूर्व 12:58 पर भिवानी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आ पहुंची. व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी तो कुछ लोगों ने चुटकी ली काश महाप्रबंधक साल में चार बार यहां आएं. महाप्रबंधक रेवाड़ी से भिवानी तक के स्टेशनों पर नजर ड़ालते हुए विशेष रेल गाड़ी से भिवानी पहुंचे.
रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरते ही पहले प्लेटफॉर्म पर नजर दौड़ाई और फिर ऊपरगामी पुल के माध्यम से प्लेटफॉर्म तीन के ऊपर से होते हुए रेलवे कॉलोनी पहुंचे और वहां के निवासियों की समस्याएं जानी. महाप्रबंधक ने रेलवे कालोनी में पार्क का उद्घाटन किया और यादगार के रूप में पेड़ भी लगाया.
जनकल्याण संघ ने सौंपा ज्ञापन
महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने गार्ड-ड्राइवर रनिंग रूम का बारीकी से व्यवस्था का जायजा लिया. महाप्रबंधक को निरीक्षण के बाद विशेष रेलगाड़ी में सवार होने से पहले दैनिक रेल यात्री एवं जनकल्याण संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने उन्हे दस मांगों का ज्ञापन सौंपा.
डालमिया ने ज्ञापन में भिवानी से कालका के बीच दौडऩे वाली 14794-95 एकता एक्सप्रैस को स्वतंत्र गाड़ी बनाने की मांग रखी. उन्होंने महाप्रबंधक को बताया कि पानीपत में हिमालय क्वीन से जोडऩे की वजह से एकता एक्सप्रैस के यात्रियों को करीब डेढ़ घंटा से अधिक का समय बर्बाद करना पड़ता है. यह गाड़ी पिछले तीस वर्षो से इसी ढर्रे पर चल रही है. उन्होंने हिसार-भिवानी वाया रेवाड़ी गुरूग्राम के लिए इंटरसिटी रेलगाड़ी चलाने की मांग की.