हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज, लोगों को सरकार की कल्याणकारी नीतियों की दी जा रही जानकारी - Bhiwani latest news

जिला भिवानी के किरोड़ीमल पार्क में शुक्रवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में का आगाज हो गया. इस दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने अवलोकन किया. (Geeta Jayanti Festival in Bhiwani) (Festival at Kirori Mal Park Bhiwani)

Etv BharatGeeta Jayanti Festival in Bhiwani
भिवानी में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज

By

Published : Dec 3, 2022, 11:26 AM IST

भिवानी:हरियाणा के जिला भिवानी के किरोड़ीमल पार्क में शुक्रवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में का आगाज हो गया. इसी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक आकर्षणों के साथ-साथ सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को लागू करने वाले सभी विभागों की प्रदर्शनियां भी लगाई गई. भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने सभी स्टॉल का अवलोकन किया. गीता महोत्सव में विभागों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी में सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. (Geeta Jayanti Festival in Bhiwani) (Festival at Kirori Mal Park Bhiwani)

प्रदर्शनी के प्रारंभ में गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में चल रही श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के साधकों द्वारा 18 अध्याय और 700 श्लोकों से सजी श्रीमद भगवत गीता को स्थापित किया. इसी तरह राष्ट्रीय शहरी व ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण स्तर पर स्थापित स्वयं समूहों के गठन को लेकर भी लगाई गई प्रदर्शनी में जानकारी दी जा रही है. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत लगाई गई प्रदर्शनी में महिलाओं के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण मंच, भारत स्काउट एवं गाइड, चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप, विश्व हिंदू परिषद के स्टाल पर सनातन धर्म व गीता ज्ञान के बारे में जानकारी दी गई.

शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा व खेल क्षेत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, शुगर, एचबी की जांच भी की गई. आयुष विभाग द्वारा रोगों के आयुर्वेद पद्धति से निवारण को लेकर जागरूक किया गया. डीएचबीवीएन द्वारा सरचार्ज माफी व घरेलू व वाणिज्य उपभोक्ताओं को दिए गए लाभ की जानकारी दी गई. जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संबंधित योजनाओं, जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी बचाने के प्रति जागरूकता, कृषि विभाग द्वारा भूमि की जांच, बागवानी विभाग द्वारा फलों एवं सब्जियों की जानकारी दी गई. (Geeta Jayanti Festival in Bhiwani) (Festival at Kirori Mal Park Bhiwani)

जिला विधिक सेवाएं द्वारा कानूनी जानकारी, नगर परिषद भिवानी द्वारा साफ सफाई, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा चिनार कपड़ा व तुलसी डिटर्जेंट को लेकर, अग्रणी बैंक द्वारा बैंक से संबंधित सेवाओं की जानकारी दी गई. इस मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि सरकार का यही प्रयास है कि गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचे, इसी के लिए पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

गीता में जीव-जगत के लिए कोई भी पक्षपात, भेदभाव, संकीर्णता, जाति-वर्ण आदि का स्थान नहीं है, यह ग्रंथ पूरी तरह मानवता के लिए है. यह ग्रंथ उदारता की पहचान है और मन को मानसिक शांति का आभास कराता है. उन्होंने कहा कि भिवानी में आयोजित तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के माध्यम से विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा, ताकि लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें.(Geeta Jayanti Festival in Bhiwani) (Festival at Kirori Mal Park Bhiwani)

ये भी पढे़ें:गुरुग्राम में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन, 72 स्कूल ले रहे भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details