भिवानी: हरियाणा प्रदेश की मंडियों में आज से सरसों और गेंहू की खरीद को लेकर प्रदेश सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं. बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने प्रैस के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि गेहूं को न्यूनतमत समर्थन मूल्य 1975 व सरसो को 4650 के भाव से मंडियों में खरीदा जाएगा. साथ ही 48 घंटे में किसान की फसल का पैसा किसान के खाते में पहुंच जाएगा. सीएम की इस घोषणा से भिवानी के किसानों ने खुशी जाहिर की है.
बता दें कि एक अप्रैल से गेहूं व सरसो और 10 अप्रैल से चने की खरीद हरियाणा प्रदेश की मंडियों के माध्यम से की जा रही है. राज्य सरकार रबी सीजन की छह: फसलों, गेहूं, सरसो, चना, सूरजमुखी, जौ व दलहन को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही हैं. साल 2021-22 के दौरान प्रदेश सरकार ने 21 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने और सात लाख मीट्रिक टन सरसो खरीदने का लक्ष्य तय किया है.