हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज से मंडियों में सरसों और गेंहू की खरीद, 48 घंटे के अंदर किसानों को मिलेगी पेमेंट - भिवानी सरसों और गेंहूं की खरीद

आज से मंडियों में सरसों और गेंहू की खरीद शुरू होने जा रही है. प्रदेश की मंडियों में गेंहू की खरीद को लेकर प्रदेश सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं. बता दें कि गेहूं पर न्यूनतमत समर्थन मूल्य 1975 व सरसो को 4650 के भाव से मंडियों में खरीदा जाएगा.

bhiwani wheat and mustard crops purchased
आज से मंडियों में सरसों और गेंहू की खरीद शुरू होने जा रही है

By

Published : Apr 1, 2021, 7:27 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 9:36 AM IST

भिवानी: हरियाणा प्रदेश की मंडियों में आज से सरसों और गेंहू की खरीद को लेकर प्रदेश सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं. बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने प्रैस के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि गेहूं को न्यूनतमत समर्थन मूल्य 1975 व सरसो को 4650 के भाव से मंडियों में खरीदा जाएगा. साथ ही 48 घंटे में किसान की फसल का पैसा किसान के खाते में पहुंच जाएगा. सीएम की इस घोषणा से भिवानी के किसानों ने खुशी जाहिर की है.

बता दें कि एक अप्रैल से गेहूं व सरसो और 10 अप्रैल से चने की खरीद हरियाणा प्रदेश की मंडियों के माध्यम से की जा रही है. राज्य सरकार रबी सीजन की छह: फसलों, गेहूं, सरसो, चना, सूरजमुखी, जौ व दलहन को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही हैं. साल 2021-22 के दौरान प्रदेश सरकार ने 21 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने और सात लाख मीट्रिक टन सरसो खरीदने का लक्ष्य तय किया है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: फसल खरीद को लेकर सीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

भिवानी जिला के जाटु लोहारी के किसान पुरूषोत्तम, समसावास के किसान पवन व बामला के किसान अजय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि उनकी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिकेगी. यदि 48 घंटे में पैसे किसानों को फसल बेचने के पैसे खाते में नहीं आते है तो 9 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे किसानों के खाते में देरी होने पर डाले जाएंगे. साथ ही कहा कि आढ़ती को फसल खरीद प्रक्रिया के लिए आढ़त पहले किसान देता था लेकिन अब वह भी अब राज्य सरकार देगी. उन्होंने फसल खरीद प्रक्रिया को बेहतरीन बनाने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद जताया है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details