भिवानी: हरियाणा के भिवानी में पवन ट्रेडिंग के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने (fraud with trading company in bhiwani) आया है. ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सुशील बुवानीवाला ने बताया कि उनके पास एसी का ऑर्डर आया था. पीड़ित सुशील ने बताया कि ग्राहक से फोन पर बताया था कि 32 हजार रुपये का एसी आएगा. ग्राहक ने हामी भर दी.
अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें ढाणी चौक पर एसी भेजने को कहा और पेमेंट डिलीवरी के दौरान करने को (fraud in bhiwani) कहा. इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने एसी को एक ऑटो से ग्राहक के बताए गए पते पर भेज दिया और ऑटो चालक से पेमेंट साथ में लेकर आने को कहा. ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सुशील ने ऑटो चालक से कहा कि उसे एसी दादरी गेट स्थित पुराना हाउसिंग बोर्ड के पास एक मकान में उतारकर वापस आना और पेमेंट ढाणी चौक पर (fraud case in bhiwani) होगा.
ऑटो चालक पुराना हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पहुंचा तो उसे एक व्यक्ति मिला और उसने ऑटो से गली में ही एसी उतार लिया. इसके बाद चालक ऑटो लेकर पैसे लेने के लिए वापस ढाणी चौक स्थित फैक्ट्री के पास पहुंचा तो वहां वह व्यक्ति उसे नहीं मिला. ऑटो चालक वापस पुराना हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पहुंचा जहां उसने ऑटो से एसी उतारा था, लेकिन वहां ऑटो चालक को न तो एसी मिला और न ही कोई व्यक्ति.