भिवानी: भिवानी साइबर क्राइम पुलिस ने रोडवेज अधिकारी बनकर कंडक्टर से 33 हजार रूपये ठगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Fraud with conductor in bhiwani) है. पुलिस ने आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए गए रूपये में से 20 हजार रूपये को होल्ड पर कराया है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के गांव फतेहगंज निवासी नरेंद्रपाल के रूप में हुई है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नौरंगाबाद गांव के रहने वाले गुलशन ने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दर्ज कराने के दौरान बताया था कि वह हरियाणा रोडवेज भिवानी में परिचालक के पद पर कार्यरत हैं. 18 अप्रैल 2022 को उनके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को चंडीगढ़ रोडवेज मुख्यालय में उच्च अधिकारी बताया. इसके बाद आरोपी ने विभागीय कार्रवाई फाइल करने की आड़ में 33 हजार रूपये फोन से ट्रांसफर करवा लिया. शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.