भिवानी: सूरजमल नाम के शख्स से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भिवानी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नाथुवास गांव निवासी सूरजमल ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने बताया था कि 17 दिसंबर 2022 से लेकर 21 दिसंबर 2022 तक उसके हरियाणा ग्रामीण बैंक पालुवास के खाते से कुल 69 हजार 995 रुपये धोखाधड़ी कर निकाले गए हैं. किसी अज्ञात व्यक्ति ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से उसका नकली अंगूठा बनाकर ये राशि निकलवाई है.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया था. आरोपियों की पहचान बिहार निवासी डोमर कुमार विश्वास और मेराज आलम उर्फ गुड्डू के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. जिसके बाद मुख्य आरोपी बिहार निवासी अमानुल भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में मुख्य आरोपी अमानुल ने बताया कि साल 2021 में वो दिल्ली में एक छोटी फैक्ट्री चलाता था.
लॉकडाउन के बाद उसका काम बंद हो गया. इस दौरान उसे पता चला कि डोमर कुमार विश्वास नकली अंगूठे से लोगों के पैसे फर्जी तरीके से निकालता है. इसके बाद उसने लोगों से धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से उनकी गाढ़ी कमाई लूटने की योजना बनाई. इसके बाद आलम उर्फ गुड्डू और डोमर कुमार विश्वास के साथ मिलकर वो जमाबंदी डॉट कॉम से रजिस्ट्री निकालते थे, क्योंकि रजिस्ट्री पर फिंगरप्रिंट, आधार कार्ड आसानी से उपलब्ध हो जाता था. इसके बाद रजिस्टर पर छपे फिंगरप्रिंट के हुबहू फर्जी रबड़ फिंगरप्रिंट बनाए जाते थे.