भिवानी में पूर्व छात्र नेता की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि बापोड़ा गांव में पूर्व छात्र नेता को घर में ही किसी ने तेजधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. हैरानी की बात ये रही कि घर के किसी भी सदस्य को इस बारे में भनक तक नहीं लगी. मृतक का नाम पवन बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 53 साल के करीब थी. पवन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पवन के शव का पोस्टमार्टम करवाया.
भिवानी में पूर्व छात्र नेता की हत्या, घर में ही मिली लाश, परिजनों को नहीं लगी भनक - बापोड़ा गांव भिवानी
भिवानी में पूर्व छात्र नेता की हत्या का मामला सामने आया है. ये हत्या किसने और क्यों की. इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस हत्याकांड में परिजनों की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है.
सदर थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि मृतक पवन के भाई सुशील ने घटना की सूचना दी. परिजनों के मुताबिक मंगलवार की रात पवन, पवन की पत्नी, दो बच्चे, पवन की मां और भाई सभी घर में सो रहे थे. सुबह 6 बजे पवन के भाई ने पुलिस को सूचना दी कि किसी ने उसके भाई की हत्या कर दी है. पवन के भाई ने बताया कि पवन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में पवन की हत्या किसने और क्यों की. इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
वारदात के वक्त सभी सदस्य घर में सोए हुए थे, किसी को भी पवन की हत्या के बारे में पता नहीं चला. ये भी अपने आप में बड़ी पहेली है. पुलिस के मुताबिक पवन के सिर में तेजधार हथियार से वार का निशान है. फिलहाल पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.