हरियाणा

haryana

चौ. चरण सिंह की फोटो हटाने के बाद अब CBLU के कैलेंडर से पूर्व सीएम बंसीलाल की फोटो भी हटाई

By

Published : Feb 2, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 3:59 PM IST

भिवानी की चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी (bhiwani Bansilal University) के वार्षिक कैलेंडर से पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की फोटो हटाई गई है. इससे पहले हिसार के कृषि विश्वविद्यालय के सालाना कैलेंडर से चौधरी चरण सिंह की फोटो भी हटाई गई थी.

bhiwani Bansilal University
bhiwani Bansilal University

भिवानी:हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सालाना कैलेंडर से चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाने के बाद अब भिवानी की चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी (bhiwani Bansilal University) के वार्षिक कैलेंडर से पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की फोटो हटाई गई है. इस मामले को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेताओं ने विश्वविद्यालय में जाकर जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन व हरियाणा सरकार का पुतला फूंका.

कांग्रेसियों ने फिर से वार्षिक कैलेंडर पर चौधरी बंसीलाल की फोटो लगाए जाने की मांग की. कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. उन्होंने चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी में पहुंचकर नारेबाजी की व प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि महापुरुषों की फोटो हटाना गलत है. चौधरी बंसीलाल महापुरुष थे, उन्होंने देश व प्रदेश के लिए कार्य किए थे और यूनिवर्सिटी के वार्षिक कैलेंडर से चौधरी बंसीलाल की फोटो हटाना गलत है.

CBLU के कैलेंडर से पूर्व सीएम बंसीलाल की फोटो हटाने पर कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया

उन्होंने भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाए और कहा कि सरकार जानबूझकर इस तरह महापुरुष की फोटो हटा रही है जो कि बहुत गलत है. इसके बाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार संजीव कुमार ने वीसी से संपर्क किया और बाद में आश्वासन दिया कि जल्दी चौधरी बंसीलाल की फोटो वार्षिक कैलेंडर पर लगाई जाएगी. रजिस्ट्रार संजीव कुमार ने कांग्रेस नेताओं से ज्ञापन लिया और कहा कि वीसी से फोन पर बात हो चुकी है, जल्द ही चौ. बंसीलाल की फोटो लगाई जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के हिसार जिले के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) के सालाना कैलेंडर से चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाई गई थी. चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल यूनिवर्सिटी के कैलेंडर पर उनका फोटो छापा जाता था, लेकिन इस वर्ष 2022 के कैलेंडर में उनका फोटो नहीं छापा गया. इस बार कैलेंडर पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ-साथ हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का फोटो तो छापा गया, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का फोटो नहीं था.

चौ. चरण सिंह की फोटो हटाने के बाद अब CBLU के कैलेंडर से पूर्व सीएम बंसीलाल की फोटो भी हटाई

ये भी पढ़ें-चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाने के मामले में झुका हरियाणा कृषि विश्विद्यालय प्रशासन, माफी मांगकर सुधारी गलती

इस मामले को लेकर हिसार कृषि विश्वविद्यालय की जमकर आलोचना हुई थी. खासकर कि किसानों ने ये मुद्दा जोर शोर से उठाया. मामला बढ़ता देख विश्वद्यालय प्रशासन ने किसानों के साथ बैठक की. इस बैठक में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने किसानों के सामने अपनी गलती मान ली. इसके साथ ही किसान नेताओं को आश्वासन दिया है कि इस गलती का सुधार कर नए कैलेंडर छपवाये जाएंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 2, 2022, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details