भिवानी:हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सालाना कैलेंडर से चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाने के बाद अब भिवानी की चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी (bhiwani Bansilal University) के वार्षिक कैलेंडर से पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की फोटो हटाई गई है. इस मामले को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेताओं ने विश्वविद्यालय में जाकर जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन व हरियाणा सरकार का पुतला फूंका.
कांग्रेसियों ने फिर से वार्षिक कैलेंडर पर चौधरी बंसीलाल की फोटो लगाए जाने की मांग की. कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. उन्होंने चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी में पहुंचकर नारेबाजी की व प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि महापुरुषों की फोटो हटाना गलत है. चौधरी बंसीलाल महापुरुष थे, उन्होंने देश व प्रदेश के लिए कार्य किए थे और यूनिवर्सिटी के वार्षिक कैलेंडर से चौधरी बंसीलाल की फोटो हटाना गलत है.
उन्होंने भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाए और कहा कि सरकार जानबूझकर इस तरह महापुरुष की फोटो हटा रही है जो कि बहुत गलत है. इसके बाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार संजीव कुमार ने वीसी से संपर्क किया और बाद में आश्वासन दिया कि जल्दी चौधरी बंसीलाल की फोटो वार्षिक कैलेंडर पर लगाई जाएगी. रजिस्ट्रार संजीव कुमार ने कांग्रेस नेताओं से ज्ञापन लिया और कहा कि वीसी से फोन पर बात हो चुकी है, जल्द ही चौ. बंसीलाल की फोटो लगाई जाएगी.