भिवानी: नीमड़ीवाली गांव भिवानी में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें फाइनल मैच बादली गांव और जींद की टीम के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में बादली की टीम ने जींद की टीम को पेनल्टी कॉर्नर से हराया. इस तरह बादली की टीम ने खिताब जीता. वहीं जींद की टीम दूसरे स्थान पर रही. फुटबॉल कमेटी की तरफ से विजेता टीम को ट्रॉफी और 71 हजार रुपये वहीं दूसरे स्थान पर रही टीम को 51 हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया.
भिवानी खेल कमेटी के सदस्य धर्मराज ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को नशे से दूर रखना इस प्रतियोगिता का मकसद था. इसी को लेकर ग्राम पंचायत नीमड़ीवाली भिवानी की तरफ से 4 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा से 28 टीमों ने हिस्सा लिया. आखिरी दिन मुकाबला जींद और बादली की टीम के बीच हुआ. फाइनल मुकाबले में दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. जिसके बाद टीमों के बीच पेनल्टी शूटआउट हुआ. जिसमें बादली गांव की टीम ने जींद टीम को 3 गोल से हरा दिया.