भिवानीःकृषि कानूनों के विरोध में टिकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को भारी समर्थन मिल रहा है. इसी के तहत किसानों के लिए रविवार को भिवानी से खाद्य सामग्री भेजी गई. भिवानी के विद्या नगर से पांच वाहन भोजन सामग्री लेकर टिकरी बॉर्डर पर किसानों के लिए भेजे गए. इनमें चार क्विंटल दूध, तीन क्विंटल लस्सी, चार बोरी आलू, तीन बोरी गाजर, एक बोरी चीनी समेत अन्य सामग्री सहित किसानों का जत्था टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ.
किसान सत्यवान ने बताया कि किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है. सरकार किसानों को फसल का सही दाम देने का कोई आश्वासन नहीं दे रही. किसान को अपनी फसल के दाम लगाने का भी हक नहीं है. उन्होंने कहा कि आज पांच गाड़ियों का काफिला किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए रवाना हुआ है. और जब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा तब तक उनका समर्थन भी किसानों के साथ रहेगा.