हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानीः किसानों के लिए भेजा गया खाने का सामान - farmer protest tikri border

दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर किसानों का प्रदर्शन 18 दिन से जारी है. उनके लिए जगह-जगह से खाने का सामान भेजा जा रहा है. इसकी कड़ी में भिवानी से भी किसानों के लिए खाद्य सामग्री भेजी गई.

Food items Bhiwani
Food items Bhiwani

By

Published : Dec 13, 2020, 5:10 PM IST

भिवानीःकृषि कानूनों के विरोध में टिकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को भारी समर्थन मिल रहा है. इसी के तहत किसानों के लिए रविवार को भिवानी से खाद्य सामग्री भेजी गई. भिवानी के विद्या नगर से पांच वाहन भोजन सामग्री लेकर टिकरी बॉर्डर पर किसानों के लिए भेजे गए. इनमें चार क्विंटल दूध, तीन क्विंटल लस्सी, चार बोरी आलू, तीन बोरी गाजर, एक बोरी चीनी समेत अन्य सामग्री सहित किसानों का जत्था टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ.

किसान सत्यवान ने बताया कि किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है. सरकार किसानों को फसल का सही दाम देने का कोई आश्वासन नहीं दे रही. किसान को अपनी फसल के दाम लगाने का भी हक नहीं है. उन्होंने कहा कि आज पांच गाड़ियों का काफिला किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए रवाना हुआ है. और जब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा तब तक उनका समर्थन भी किसानों के साथ रहेगा.

ये भी पढ़ेंःकिसानों के समर्थन में उतरी नारी शक्ति, बोलीं- इतिहास गवाह, हमने जीती है हर लड़ाई

18 दिन से धरने पर किसान

किसान लगातार 18 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. और लगातार उनकी संख्या में इजाफा हो रहा है. हालांकि किसानों और सरकार के बीच तीन कृषि कानूनों को लेकर कई दौर की बातचीत हुई है लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है. अब किसान रविवार को उपवास करने वाले हैं और हर जिले में बीजेपी नेताओं का घेराव भी करने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details