भिवानी: हरियाणा के भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ छापेमारी कर सस्ते के चक्कर में लोगों की सेहत से किए जा रहे खिलवाड़ का भंडा फोड़ किया है. टीम ने यहां दो लोगों को काबू कर बड़ी मात्रा में मिलावटी देसी घी से लेकर पनीर, खोया, मटर, सोया चाप व दूध बरामद किया है. चंद पैसे के लिए कैसे लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हैं, इसकी ताजा बानगी एक बार फिर भिवानी में देखने को मिली. जहां लोगों को ठगने व उनकी सेहत से खिलवाड़ का नायाब तरीका देखने को मिला.
भिवानी नया बाजार में पनीर की नई दुकान खुली है. दुकान की ऑपनिंग के नाम पर यहां 17 से 22 फरवरी यानी 6 दिन के लिए ऐसा ऑफर दिया गया कि यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. क्योंकि ऑपनिंग के नाम पर यूपी ये आए लोगों द्वारा यहां देसी घी, पनीर, खोया, सोया चाप, मलाई पनीर आदि खाने का सारा सामान बाजार रेट से आधे रेट पर दिया जा रहा था. किसी ने नहीं सोचा कि आधे रेट पर मची ये लूट असल में मिलावट के चलते दी जा रही है. इसका खुलासा तब हुआ जब सीएम फ्लाइंग ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ यहां छापेमारी की.