भिवानी: लोहारू हल्के के सिवानी में फूड एवं सेफ्टी विभाग की एक टीम ने शहर की कई दुकानों पर छापा मारा. जैसे ही सिवानी में टीम के पहुंचने की सूचना दुकानदारों को मिली वैसे ही वो दुकान बंद कर वो नदारद हो गए.
सिवानी में फूड एवं सेफ्टी विभाग ने दुकानों पर मारा छापा, जांच के लिए भेजे सैंपल - सिवानी
सिवानी में फूड सेफ्टी विभाग की टीम की ओर से खाने-पीने वाली वस्तुओं में मिलावट करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए छापा मारने की कार्रवाई की गई और विभिन्न दुकानों पर सैंपल भरे गए.
जांच के लिए भेजे गए सैंपल
इस दौरान टीम ने सबसे पहले सिवानी के एक मिठाई की दुकान पर पहुंच कर वहां मिठाईयों के सैंपल लिए, उसके बाद टीम ने शहर के अलग-अलग 4 दुकानों से नमक, तेल और घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. इस बारे में जांच अधिकारी सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि ये एक रुटिन कार्रवाई थी. जिसके तहत उन्होंने सिवानी की 4 दुकानों से खाने पीने के समान के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाए हैं. अगर किसी के सैंपल फेल पाए जाते हैं तो नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी.