भिवानी:शहर में डेंगू और कोरोना जैसी बीमारियों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिला उपायुक्त अजय कुमार के आदेशानुसार नगर परिषद द्वारा दिन रात फॉगिंग की जा रही है. शहर में इन दिनों डेंगू के मरीज भी मिल रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन भी गंभीर हो गया है.
जिला उपायुक्त अजय कुमार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में फॉगिंग और दवाई छिड़काव करने का निर्देश दिए जा चुके हैं. साथ ही साथ जिला उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, रोड़वेज, वन विभाग, नगर परिषद, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों को निर्देश दिए है कि जहां पर डेंगू के मच्छर पनपने की संभावना हो ऐसी जगहों पर तुरंत प्रभाव से फॉगिंग करवाई जाए.