हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानीः मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रशासन सख्त, गांव चांग में हुई फॉगिंग - Fogging Prevention of Malaria in bhiwani

भिवानी के गांव चांग में इन दिनों बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरा हुआ है. गांव में मच्छर की समस्या से परेशान ग्राणीणों ने स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की, जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने गांव चांग में फॉगिंग शुरू करवा दी है.

मलेरिया की रोकथाम के लिए फॉगिंग

By

Published : Aug 22, 2019, 7:50 AM IST

भिवानी:गांव चांग बरसात के मौसम की वजह से जगह-जगह पानी भरने लगा है. गड्ढों में पानी खड़ा होने से घातक बीमारियां फैलाने वाले मच्छर पैदा होने लगे हैं. इसको लेकर भिवानी स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है.

मलेरिया की रोकथाम के लिए फॉगिंग

20 हजार की आबादी का गांव चांग

भिवानी जिले के 20 हजार के लगभग जनसंख्या के वाले गांव चांग में तराई क्षेत्र होने से जगह-जगह पानी भरने लगा है. जिससे यहां मच्छर पनपने लगे हैं. प्रशासन ने लोगों को मलेरिया, डेंगू सहित अनेकों जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए रोकथाम शुरू कर दी है.

गांव चांग में फॉगिंग

गांव के लोगों ने पानी भरे होने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की. विभाग ने लोगों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए तुंरत कार्रवाई की. विभाग ने फॉगिंग मशीन से क्षेत्र में दवाओं की फॉगिंग शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:-चिदंबरम के घर दीवार फांदकर घुसी CBI टीम

मच्छरों से होने वाली बीमारी से कैसे करें बचाव?

  • घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें.
  • जहां भी पानी भरा हो वहां मिट्टी डालें.
  • पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें.
  • गांव में बने तालाबों में गंबूजिया मछली डालें.
  • घर की छत या आसपास टायर पड़े न रहने दें.
  • प्लास्टिक की बोतल बाहर न फेंके

ये भी पढ़ें:-चिदंबरम गिरफ्तार, कल CBI कोर्ट में होगी पेशी, कांग्रेस समर्थकों का विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details