हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कोहरे ने दी दस्तक, सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक - भिवानी में कोहरा

सोमवार को भिवानी में कोहरे ने दस्तक दी. जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम रही. सड़क पर गाड़ियां धीमे चलते हुई दिखी.

fog-in-bhiwani
भिवानी में कोहरे ने दी दस्तक

By

Published : Dec 7, 2020, 1:18 PM IST

भिवानी:भिवानी में सोमवार से कोहरे ने दस्तक दी. कोहरे ने ठंड की रफ्तार को भी बढ़ा दिया है. जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. यही नहीं अधिक कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. करीब 10 मीटर की दूरी पर देखते ही देखते वाहन गायब हो जाता है. जिसके चलते वाहनों की रफ्तार भी धीमी दिखाई दी.

गौरतलब है कि 2020 की यह पहली कोहरे युक्त ठंड है. जिसके चलते जनजीवन, जीव-जंतु सभी प्रभावित हुए. जहां एक तरफ कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बढ़ते कोहरे व ठंड से लोगों को ओर अधिक सावधान रहना पड़ेगा. धुंध के कारण जहां आमलोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वही किसानों को इसका फसलों में काफी हद तक लाभ मिलेगा.

स्थानीय नागरिक जगजीत सिंह व वाहन चालक विशाल का कहना कि आज एकाएक ठंड बढऩे से मौसम ने करवट ली है. उन्होंने कहा कि अधिक कोहरा होने के कारण सडक़ों पर वाहनों की दृष्यता भी कम हुई है. जिसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं किसान नरसिंह का कहा कि ठंड बढ़ने के चलते फसलों में इसका काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये धुंध उनके लिए सोने का काम करेगी, क्योंकि फसलों में पानी की कमी धुंध के कारण पूरी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details