भिवानी: हरियाणा में दिसंबर महीने की शुरूआत के साथ कोहरा बढ़ने लगा (fog in Haryana) है. प्रदेश में इस सप्ताह की शुरूआत के साथ ही देर रात से घना कोहरा शुरू हो गया है. हालांकि इससे किसानों को काफी फायदा हो रहा है. दरअसल फसलों के लिए फायदेमंद कोहरा फायदेमंद साबित हो रहा (beneficial to crops) है. जैसे-जैसे मौसम में तब्दीली हो रही है, वैसे-वैसे किसानों के चहरे पर मुस्कुराहट बढ़ती जा रही है.
कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि कि सर्दी और धुंध का फसलों पर असर (Fog Effects On crops) काफी अच्छा पड़ने वाला है. इनमें खासकर गेंहू, सरसो और चना की फसलें शामिल है. उनका कहना है कि धुंध और सर्द हवाओं से गेहूं के पौधे में टिलरिंग ज्यादा होगी. इससे हर टिल्लर पर एक बाली निकलेगी. इसमें जितनी ज्यादा बालिया उगेंगी उतना ही पैदावार ज्यादा होगी. फिलहाल यह मौसम गेहूं के लिए काफी ज्यादा बढ़िया होने वाला है.
कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि विशेषज्ञ डॉ. गुलाब ने भी बताया कि धुंध किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. उन्होंने बताया कि जिन्होंने पानी लगा रखा है, उनके लिए काफी फायदेमंद है. वहीं किसानों का भी मानना है कि मौसम का परिवर्तन उनके लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. कोहरा बढ़ने से उनके गेंहू, चना और सरसो की फसल बढ़िया होती जा रही है. किसानों ने बताया की मौसम के परिवर्तन से धुंध शुरू हो गई है. इसकी वजह से पानी की कम जरूरत पड़ती है. उन्होंने कहा कि ये कोहरा गेंहू, चना व सरसो की फसल के लिए काफी फयदेमंद है.