हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोहरे की चपेट में भिवानी, आमजन के साथ रेलवे यातायात प्रभावित - लोहारू रेलवे यातायात प्रभावित

शहर में शीतलहर के साथ कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है. जिसके कारण भिवानी में विजिबिलिटि भी कम हो गई है. यही कारण है कि आज सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए. वहीं लोग सर्दी से बेहाल नजर आए. कोहरे के कारण रेलगाड़ियां भी प्रभावित हुई है.

fog in loharu bhiwani
भिवानी में आमजन के साथ रेलवे यातायात प्रभावित

By

Published : Dec 20, 2019, 12:30 PM IST

भिवानीःलोहारू क्षेत्र में ठंड ने तेवर कड़े कर लिए हैं. आज क्षेत्र में ठंड के कारण सुबह पूरा इलाका कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया. इसी के साछ जैसे-जैसे सूर्य ने अपनी तपन तेज की तो दिन साफ हो गया. काफी समय तक लगे रहे घने कोहरे के कारण वाहनों को चाल काफी धीमी रही तो रेलवे यातायात भी प्रभावित हुआ. स्टेशनों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. वहीं स्कूलीं बच्चों को भी काफी परेशान होना पड़ा. स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों ने ठंड के चलते स्कूल प्रशासन से छुट्टी की मांग की है.

धुंध से रेलगाड़ियां भी प्रभावित
शहर में शीतलहर के साथ कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है. जिसके कारण भिवानी में विजिबिलिटि भी कम हो गई है. यही कारण है कि आज सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए. वहीं लोग सर्दी से बेहाल नजर आए. कोहरे के कारण रेलगाड़ियां भी प्रभावित हुई है. नौकरी पेशे वाले लोगों को भी इस ठंड का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने छोटे बच्चों की छुट्टियों की मांग की है.

भिवानी में आमजन के साथ रेलवे यातायात प्रभावित

किसानों के लिए वरदान बनी ठंड
घना कोहरा जहां आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है तो वहीं रबि की फसल के लिए इसे वरदान माना जा रहा है. कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि ठंड और धुंध से किसानों को काफी फायदा हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस धुंध से गेंहू, सरसों और चने और रबी की फसल को बढ़ने में लाभ मिलेगा. ऐसे में इस ठंड से किसानों की फसल और भी अच्छी होने की संभावना जताई जा सकती है. वहीं सब्जी व फल-फूलों के लिए इस ठंड को हानीकारक माना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः सिरसा के बाजार में चला 'स्वच्छता अभियान', व्यापारियों ने लगाई झाड़ू

ABOUT THE AUTHOR

...view details