भिवानीःलोहारू क्षेत्र में ठंड ने तेवर कड़े कर लिए हैं. आज क्षेत्र में ठंड के कारण सुबह पूरा इलाका कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया. इसी के साछ जैसे-जैसे सूर्य ने अपनी तपन तेज की तो दिन साफ हो गया. काफी समय तक लगे रहे घने कोहरे के कारण वाहनों को चाल काफी धीमी रही तो रेलवे यातायात भी प्रभावित हुआ. स्टेशनों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. वहीं स्कूलीं बच्चों को भी काफी परेशान होना पड़ा. स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों ने ठंड के चलते स्कूल प्रशासन से छुट्टी की मांग की है.
धुंध से रेलगाड़ियां भी प्रभावित
शहर में शीतलहर के साथ कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है. जिसके कारण भिवानी में विजिबिलिटि भी कम हो गई है. यही कारण है कि आज सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए. वहीं लोग सर्दी से बेहाल नजर आए. कोहरे के कारण रेलगाड़ियां भी प्रभावित हुई है. नौकरी पेशे वाले लोगों को भी इस ठंड का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने छोटे बच्चों की छुट्टियों की मांग की है.