हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, जिले में निकाला पैदल मार्च - हरियाणा चुनाव 2019 खबर

भिवानी में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के हर इंतजाम में जुट गई है. जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन और अर्धसैनिक बलों ने पैदल मार्च निकाला.

flag march by district police in bhiwani

By

Published : Oct 3, 2019, 12:06 AM IST

भिवानी: हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर सतर्क होती जा रही है. भिवानी में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के हर इंतजाम में जुट गई है.

पुलिस प्रशासन ने निकाला पैदल मार्च

इसी सुरक्षा को लेकर बुधवार को अर्धसैनिक बलों की एक कंपनी भिवानी पहुंची. एसपी गंगाराम पूनिया के निर्देश पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पैदल मार्च किया गया. पुलिस प्रशासन सुरक्षा के साथ-साथ लोगों को चुनाव को लेकर जागरुक करने का काम कर रही है. वे मतदाताओं को बिना किसी डर व भय के ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का संदेश दे रहे है.

भिवानी में चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने निकाला पैदल मार्च, देखें वीडियो

ये भी जाने- इनेलो में उम्मीदवारों को लेकर माथापच्ची, आज जारी हो सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट

अर्धसैनिक बलों ने किया मतदाताओं को जागरुक

आपको बता दें कि थाना प्रभारियों के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों का पैदल मार्च हांसी गेट से सिविल लाईन थाना प्रभारी विद्यानंद के नेतृत्व में शुरू हुआ. ये पैदल मार्च हांसी गेट से नया बाजार होते हुए रोहतक गेट पहुंचा. यहां से थाना प्रभारी ने बिचला बाजार होते हुए पैदल मार्च निकाला और फिर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया.
गौरतलब है कि इस अर्धसैनिक बलों की कंपनी में बीएसएफ के जवान हैं जो सुरक्षा के लिहाज से जिला में पहुंचे हैं.

निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करने का दिया संदेश

पैदल मार्च का नेतृत्व करने वाले सिविल लाईन थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया कि विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए ये कंपनी भिवानी पहुंची है और पैदल मार्च से हर मतदाता को बिना निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर सुरक्षा के हर प्रबंध पुख्ता किए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details