भिवानी: फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम को लोगों ने अनेक स्थानों पर लाइव देखा. सुबह 6.30 बजे भिवानी जिले के भीम स्टेडियम से मैराथन दौड़ के साथ जिले में ये कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर जिला प्रशासन ने पंचायत भवन में प्रोजेक्टर स्क्रीन पर लाइव दिखाया गया. जिसकी लोगों ने काफी सराहना की. जिले में सभी लोगों को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी हो. इसके लिए पुलिस विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग को विशेष रुप से जिम्मेदारी दी गई थी.