भिवानी: बवानीखेड़ा के रहने वाले दीपक ने 12वीं कक्षा में 497 अंक हासिल कर साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है. दीपक ने कड़े परिश्रम के बल पर अंग्रेजी में 99, कैमिस्ट्री में 100, संस्कृत में 100, गणित में 98 और फिजिक्स में 100 अंक हासिल किए हैं.
आर्थिक तंगी भी नहीं हिला पाई हौसले
आर्थिक तंगी भी दीपक के हौसले को हिला नहीं पाई. दीपक ने रात-दिन मेहनत की जिसका नतीजा ये रहा कि वो 12वीं में टॉप कर पाए. दीपक ने बताया कि वो बड़े होकर इंजीनियर बनना चाहते हैं.
12वीं में साइंस स्ट्रीम से टॉप करने वाले दीपक माता-पिता अनपढ़, बहनें नहीं जा पाईं स्कूल
दीपक के पिता राज मिस्त्री हैं और मां गुड्डी गृहणी हैं. दोनों ही अनपढ़ हैं. आर्थिक तंगी की वजह से दीपक की बहनें स्कूल नहीं जा पाईं. दीपक आगे पढ़ना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सरकारी स्कूल से ही अपनी पढ़ाई पूरी की.
सीएम ने दी सभी को बधाई
सीएम मनोहर लाल ने भी सभी पास हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम ने असफल रहे विद्यार्थियों के लिए भी ट्वीट किया. सीएम ने कहा कि ये सिर्फ एक अवसर था, आखिरी अवसर नहीं. आगे भी कई अवसर आएंगे.