हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहले पंचायत की जमीन पर किया कब्जा जब अधिकारी पहुंचे तो खुद ही तोड़ा दीवार

दुर्जनपुर की पंचायती जमीन पर व्यक्ति ने दीवार लगाकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. महिला सरपंच ने बीडीपीओ से की शिकायत.

first -panchayat -land -occupied -when -officer -arrived, -then -he -himself -removed -wall

By

Published : Jul 16, 2019, 11:52 PM IST

भिवानी:दुर्जनपुर की पंचायती जमीन पर गांव के एक व्यक्ति ने दीवार लगाकर जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. तभी गांव की महिला सरपंच व उसके पति महेश व अन्य ग्राम पंचायतों के सदस्यों ने बीडीपीओ को शिकायत दी.

इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बीडीपीओ पुलिस प्रशासन को पत्र लिख कब्जा हटाने के लिए निर्देश दिए. फिर सब इंस्पेक्टर मनीराम के मौजूदगी में पुलिस बल मौके पर पहुंची. कब्जा करने वाले व्यक्ति से इस बारे में पूछताछ की तो व्यक्ति ने कहा कि उन्हे पंचायती जमीन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जानकारी के न होने के कारण ही उसने यहां पर दीवार लगाया.

आरोपी ने खुद हटाया दीवार

करीब आधा घंटा तक पुलिस बल के सामने ही उसने दीवार को हटा दिया. पुलिस ने कहा कि कब्जा करने वाला व्यक्ति ने खुद ही दीवार को हटा दिया और माहौल शांत ही रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details