भिवानीः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही आरोही स्कूल की परीक्षा का शनिवार को पहला दिन था. ये परीक्षा आज से तीन दिन तक चलेगी. जिसमें क्लर्क, लाइब्रेरीयन, पीजीटी और टीजीटी के पदों के लिए भर्ती की जाएगी. परिक्षा भिवानी का स्कूल एजुकेशन बोर्ड आयोजित कर रहा है. ये परीक्षा 3 जिलों भिवानी, कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में ही आयोजित की गई है.
पहले दिन की परीक्षा समाप्त
शनिवार को पहले दिन आयोजित परीक्षा में भिवानी के छात्रों ने भिवानी, कुरुक्षेत्र के कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम के छात्रों ने गुरुग्राम में ही परीक्षा दी. परीक्षा को लेकर बोर्ड ने ये भी ख्याल रखा है कि दूर दराज सेंटर के बजाए नजदीक का सेंटर 3 जिलों में से दिया जाए ताकि परीक्षार्थी परेशान न हो. बोर्ड चैयरमेन डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि नकल रहित ये परीक्षा आज से 3 जिलों में आज आयोजित की गई है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए 2 घंटे पहले ही एंट्री करनी जरूरी है. परीक्षा को लेकर बोर्ड के अंदर ही सैंटरों का एक सैंटर बनाया गया है जहां सभी सैंटरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है.
नकल रहित परिक्षा के पुख्ता इंतजाम
चेयरमैन ने बताया कि आज भी परीक्षा सुबह और शाम दोनों शिफ्टों में आयोजित की गई. नकल रहित परीक्षा के साथ-साथ परीक्षार्थीयों को परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि नकल न चले इसके लिए स्पेशल नकल रोकने के इंतजामत किया है, सैंटरों में जैमर लगाए हैं तो नकल रोकने के लिए स्पेशल नकल रोधी दस्ते भी बनाये है. उन्होंने बताया कि ये उड़नदस्ते कभी भी कहीं भी चेकिंग के लिए आते हैं और सैंटरो पर छापेमारी कर नकलचियों पर नकेल कसती है.