भिवानी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. भिवानी में शनिवार को देर शाम दो अलग-अलग जगहों पर दनादन फायरिंग का मामला सामने आया है. पहला मामला सिवानी कस्बे का है, वहीं दूसरा दिनोद गांव का है. फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार दिनोद गांव दो पक्षों में विवाद हो गया. पुरानी रंजिश के चलते हुए इस झगड़े में 23 वर्षीय युवक परदुमन घायल हो गया. घायल परदुमन के दादा दयानंद ने बताया कि जब वो मौके पर पहुंचा तो परदुमन को 10-15 युवक मार रहे थे. उन्होंने आशंका जताई की परदुमन को लाठी व जेली के अलावा गोली भी मारी गई है. वहीं, मौके पर पहुंचे सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि युवक को चोट मारी गई है या गोली, ये मेडिकल रिपोर्ट आने पर पता चलेगा. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.