भिवानी:शहर के बासिया भवन से लघु सचिवालय को जाने वाले मार्ग पर एक दुकान श्री राम टाईप कालेज में आग लग गई. जिसके कारण हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. दुकानदार को अंदेशा है कि आग शार्ट सर्कीट के कारण लगी है लेकिन आग लगने के असली कारण का अभी तक नहीं पता चल पाया है.
भिवानी: दुकान में आग लगने से हजारों का सामान हुआ स्वाहा - दुकान में लगी आग
भिवानी के एक दुकान 'श्री राम टाईप कॉलेज' में आग लगने से हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. दुकानदार ने बताया कि अभी कितने का नुकसान हुआ है उसके बारे में अभी नहीं बता सकते.
दुकानदार शुभम ने बताया कि इसमें अटल सेवा केन्द्र का संचालन होता है. बीती रात उसने अपनी दुकान बंद करके चले थे. शनिवार सुबह जब वह अपनी दुकान में पहुंचा तो देखा की अंदर से धुआं उठ रहा है. उसने तुरंत अपने दुकान का शटर खोला तो देखा की अंदर से ही धुंआ उठ रहा है और सारा सामान जलकर खाक हो गया है. उसने तुरंत दुकान में पानी फेंक कर आग को बुझाया. दुकान में आग लगने का कारण पुछने पर दुकानदार सुभम ने बताया कि इस बारे में वह अभी कुछ नहीं बता सकता. उसने कहा कि बीती रात तो दुकान ठीक तरह से बंद करके ही गया था. अब आग कैसे लगी उसके बारे में देखना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: कैथल में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
वहीं नुकसान के बारे में शुभम ने बताया कि आग से कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी नहीं बता सकता. पहले सामान चेक करुगां उसके बाद ही बता सकता हुं की कितने का नुकसान हुआ है. फिलहाल तो एख एलईडी लाईट औऱ तीन-चार स्टैंड जले हुए नजर आ रहे हैं.