हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का नुकसान की आशंका - fire breaks out bhiwani plastic factory

भिवानी औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना के बाद तीन जिलों की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाईं. इस आग में फैक्ट्री में रखे करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया.

fire breaks out in bhiwani plastic factory
भिवानी में प्लास्टिक के सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Oct 24, 2020, 3:30 PM IST

भिवानी:औद्योगिक क्षेत्र भिवानी में शनिवार की सुबह एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने के कुछ समय बाद ही फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना भिवानी फायर ब्रिगेड को दी.

जिसके बाद भिवानी फायर ब्रिगेड ने रोहतक, चरखी दादरी व हांसी की दर्जनों फायरब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया. करीब चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के मुताबिक आग में करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

भिवानी में प्लास्टिक के सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

हालांकि आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. पर आशंका जताई जा रही है की आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है. प्लास्टिक का सामान बनाने वाली इस फैक्ट्री में आग लगने पर सारा सामान धू-धू कर जलने लगा. आसपास आग भड़कने की चिंता से लोगों में हड़कंप फैल गया. गनिमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

भिवानी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिला प्रधान धर्मबीर नेहरा ने बताया कि आग से फैक्ट्री का पूरा सामान जल गया. जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि आग में सब स्वाहा होने से मालिक के पास केवल कुछ जमा पूंजी बची है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: संपन्न हुए हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के प्रधान और सचिव का चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details