भिवानी:जिले में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा आयोजन किया गया. तीसरे और अंतिम चरण की प्राचार्य और अकाउंट क्लर्क परीक्षा का संचालन सुव्यवस्थित और नकल रहित ढंग से हुआ.
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी जानकारी
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोही स्कूल की प्राचार्य एवं अकाउंट क्लर्क की परीक्षा में नकल पर पूर्ण अंकुश रहा. उन्होंने बताया कि स्कूल के लिए प्राचार्य एवं अकाउंट क्लर्क की भर्ती का पेपर था. जिसमें केवल जिला भिवानी में स्थित 05 परीक्षा केंद्रों पर 1,299 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इसमें प्राचार्य के 20 पदों के लिए 251 तथा अकाउंट क्लर्क के 30 पदों के लिए 1,048 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए.
आरोही मॉडल स्कूलों की भर्ती परीक्षा का आखिरी चरण हुआ पूरा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
उन्होंने बताया कि आरोही परीक्षा के बाधारहित संचालन के लिए बोर्ड द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारियां की गई थीं. जगबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने स्वयं विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और केंद्रों पर लगाए गए जैमर और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: भिवानी: HSSC परीक्षा के दौरान बस सर्विस को लेकर जमकर मचा हंगामा
अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने दिया धन्यवाद
इसके अतिरिक्त बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद, एचसीएस के उडनदस्ते और अन्य उडनदस्तों की ओर से भी परीक्षा केंद्रों पर प्रभावी निरीक्षण किया गया. उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में दाखिल होने से पूर्व गहनता से कागजात की जांच और अभ्यर्थियों की तलाशी ली गई. अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने प्रशासन, पुलिस, ड्यूटी पर तैनात अमला, शिक्षण संस्थानों के मुखिया को नकल रहित और सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा का आयोजन कराने के लिए धन्यवाद दिया.