भिवानी: जमालपुर गांव (Jamalpur Village Bhiwani) में मामूली कहासुनी के चलते दिनदहाड़े एक गुट ने दूसरे पर दनादन गोलियां चला दी. इस गोलीबारी में चार युवक घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पूरा मामला बवानीखेड़ा पुलिस थाने के जमालपुर गांव का है. जहां दोपहर 12 बजे के करीब दिनदहाड़े एक गुट ने दूसरे गुट पर दनादन गोलियां दाग दी. इस गोलीबारी में 4 युवक घायल हो गए.
जिन्हें उपचार के लिए भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल (Chaudhary Bansilal Civil Hospital) लाया गया. यहां एक युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन रवि नामक युवक ने कहा कि गांव के ही लाला उर्फ अरविंद से उनकी तू-तू, मैं-मैं थी. जिसने आज उन पर कई अन्य युवकों के साथ मिलकर गोली चला दी. रवि ने बताया कि गोलियां मुझे, विकास, विक्रम और साहिल को लगी हैं. गंभीर हालत के चलते विकास को रोहतक पीजीआई रेफर किया है.