भिवानी:गांव मिरान में बीएमसी कैनाल के ओवरफ्लो (bhiwani canal overflow) होने से डैम में पानी आने के कारण लगभग 50 एकड़ फसल में पानी (bhiwani crop submerged) भर गया. जिससे किसानों की सरसों व गेहूं की फसल जलमग्न हो गई. किसानों ने इसकी शिकायत सोमवार को एसडीएम मनीष फोगाट से की.
मिरान गांव निवासी किसान रूघबीर, बलदेव, होशियार सिंह आदि ने बताया कि मिरान में बीएमसी कैनाल के ऊपर एक डैम बना हुआ है, जिसमें कैनाल का पानी ओवरफ्लो पानी डैम में आ जाता है. कुछ दिनों से डैम फुल भरा हुआ है और जगह-जगह लीकेज हो गया है, जिससे डैम का पानी आसपास के खेतों में भर गया है और फसल खराब हो चुकी है.