हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कौशल विकास के तहत सरकारी स्कूल की छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण - भिवानी के स्कूली छात्राओं का कौशल विकास कार्यक्रम

भिवानी में स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत बहल सरकारी स्कूल की छात्राओं ने जीम में जाकर जानकारी प्राप्त की. प्रदेश भर में 1051 सरकारी स्कूलों में कौशल विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उदेश्य भविष्य में छात्राओं को स्वास्थ्य से जुड़े रोजगार अपनाने के बारे में प्रशिक्षण देना है.

Field visit of Bhiwani school girls under skill development program
भिवानी में कौशल विकास के तहत सरकारी स्कूल की छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण

By

Published : Dec 17, 2019, 5:57 PM IST

भिवानी:भागदौड़ भरे जीवन में स्वास्थ्य को लेकर लोग जागरूक होने लगे हैं. आने वाले समय में स्वास्थ्य बेहतर बनाने से जुड़े कार्य उद्योग के रूप में बढ़ेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत भिवानी के बहल कस्बा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को स्पोर्ट्स की विधाओं और उससे जुड़े उपकरणों की जानकारी देने के लिए व्यायामशाला का फिल्ड विजिट करवाया गया.

प्रदेश के 1051 सरकारी स्कूलों में चलाया जा रहा स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम
स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत हरियाणा प्रदेश के 1051 सरकारी स्कूलों में ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके बारे में जानकारी देते हुए स्कूल की खेल प्रशिक्षक गीता सिंह ने बताया कि कौशल विकास कार्यक्रम के तहत उनके स्कूल में भी बच्चों को अपनी याग्यता बढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है.

भिवानी में कौशल विकास के तहत सरकारी स्कूल की छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण

इसे भी पढ़ें: दिव्यांगों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, रोजगार-स्वरोजगार करने की दी गई ट्रेनिंग

स्वरोजगार अपनाने के लिए किया फील्ड विजिट
स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत खेल से जुड़े व्यवसाय को अपनाने के लिए बच्चों को आज फील्ड विजिट करवाया गया है. इस विजिट के माध्यम से बच्चों को शरीर की एक्सरसाईज संबंधित उकरण, उनके नाम, उनके प्रयोग और उनकी कार्यप्रणाली संबंधित जानकारी दी गई है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्कूली छात्राओं को भविष्य में खेल प्रशिक्षणशाला को चलाकर स्वरोजगार अपनाने के बारे में जानकारी दी गई.छात्रा मधु ने बताया कि इस विजिट के माध्यम से उन्हें शहरी क्षेत्रों की आधुनिक व्यायामशालाओं के व्यवसायों के बारे में जानकारी मिली है, जो उन्हें भविष्य में स्वरोजगार अपनाने में उपयोगी सिद्ध होगी.

इस मौके पर जिम संचालक सुरेश कुमार ने बताया कि छात्राओं को जिम में रखे व्यायाम के विभिन्न उपकरणों, उनके प्रयोग, मशीनों के रख-रखाव और मशीनों का प्रयोग करने से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई है, ताकि भविष्य में छात्राएं ऐसे व्यवसाय को अपना सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details