भिवानी:कुगड़ गांव की लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गांव में बुटीक और ब्यूटी पार्लर खोले जा रहे हैं, जिनकी ओपनिंग 15 नवंबर से की जाएगी. कार्यक्रम का शुभारंभ केश कलां और कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ करेंगे.
इन बुटीक और ब्यूटी पार्लर में लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए छात्राओं और महिलाओं के लिए आयु सीमा 14 से 45 साल रखी गई है और इसके लिए आवेदकों को मामुली शुल्क भी अदा करना होगा. आवेदन करने के लिए महिलाओं और लड़कियों को अपनी पहचान से संबंधित कोई भी दो दस्तावेज और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करवाने होंगे.
तय सीटों से अधिक आवेदक होने की स्थिति में 5 फीसदी सीटें विधवा, तलाकशुदा महिलाओं या बेसहारा लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी. इसी प्रकार बुटिक और ब्यूटी पार्लर खोलने के अलावा महिलाओं को अचार, मुरब्बे, जैम और दूसरे उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान भी किया जाएगा.
ये भी पढ़िए:रोहतक में आंगनबाड़ी महिलाएं हर रोज बांट रही है 3 हजार मुफ्त मास्क
नरेश सेलपाड़ ने बताया कि महिला समृद्धि योजना के तहत प्रदेश में एससी वर्ग की आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं को 60-60 हजार रुपये के ऋण नाम मात्र ब्याज पर पर दिए जाएंगे. जिनसे वो ब्यूटी पार्लर या बुटिक खोलने के कार्य को अंजाम दे सकेगी. इस योजना के लिए अंत्योदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.