भिवानी : अपनी बहाली की मांग को लेकर लगभग दो सालों से धरने पर बैठे (PTI Teachers Dharna) बर्खास्त महिला शारीरिक शिक्षको ने दीपावली, गोवर्धन पूजन के बाद शनिवार को भाईदूज का पर्व (PTI Teachers Celebrated Bhai Dooj At Protest Site) भी धरनास्थल पर ही मनाया. इस दौरान धरना स्थल पर ही बहनों ने भाईयों को तिलक किया, जिसे देखकर बहन और भाईयों की आंखों में आंसू भर आए. बहनों ने अपने भाईयों को तिलक लगाकर भगवान से उनकी लंबी उम्र की कामना की वहीं सरकार से अपनी बहाली की गुहार लगाई.
धरने को संबोधित करते हुए सुनील हालुवास ने कहा कि बहाली की मांग को लेकर इतने लंबे समय से संघर्षरत्त बर्खास्त पीटीआई हर त्यौहार धरनास्थल पर ही मनाने को मजबूर हो रहे हैं. शनिवार को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भैयादूज का पर्व भी धरनास्थल पर ही मनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिल्कुल संवेदनहीन हो चुकी है, जो 1983 परिवारों की खराब आर्थिक स्थिति को भी नहीं समझ रही है तथा उन्हे भूखा मरने के लिए छोड़ दिया है.