हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज भिवानी में ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल करेंगे किसान संगठन - भिवानी गणतंत्र दिवस किसान परेड

दिल्ली में राजपथ पर होने वाली ट्रैक्टरों की परेड से पहले आज भिवानी में किसान संगठन ट्रैक्टर रैली निकाल कर रिहर्सल करेंगे. अभी सरकार के लिए राहत की बात ये है कि फिलहाल किसी नेता या गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के विरोध का कोई एलान नहीं किया गया है.

tractor rally rehearsal bhiwani
आज भिवानी में ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल करेंगे किसान संगठन

By

Published : Jan 12, 2021, 6:49 AM IST

भिवानी:कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों का आंदोलन 48वें दिन भी जारी है. किसान कड़कड़ाती ठंड में भी दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे हैं. अब किसानों की ओर से गणतंत्र दिवस की परेड पर राजपथ पर ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में भिवानी में भी किसान ट्रैक्टर परेड की तैयारियों में जुट गए हैं.

दिल्ली में राजपथ पर होने वाली ट्रैक्टरों की परेड से पहले आज भिवानी में किसान संगठन ट्रैक्टर रैली निकाल कर रिहर्सल करेंगे. अभी सरकार के लिए राहत की बात ये है कि फिलहाल किसी नेता या गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के विरोध का कोई एलान नहीं किया गया है.

आज भिवानी में ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल करेंगे किसान संगठन

आज ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल करेंगे किसान संगठन

दरअसल, सोमवार को जाट धर्मशाला में किसान संगठनों की प्रेस वार्ता हुई, जिसमें ट्रैक्टर रिहर्सल रैली को लेकर जानकारी दी गई. इस दौरान किसान नेता गंगाराम श्योराण, विकास सिसर और राकेश आर्य ने बताया कि उनकी आगामी रणनीति पीछे हटने की नहीं है.

ये भी पढ़िए:कैथलः गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी नेता को नहीं फहराने दिया जाएगा तिरंगा- किसान नेता

इस दौरान गंगाराम श्योराण ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को शहर में ट्रैक्टरों की रैली निकाल कर रिहर्सल की जाएगी. उन्होने बताया कि इसके बाद हजारों किसान 23 और 24 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिसर ने करनाल में सीएम की रैली पर हंगामे को लेकर कहा कि ये सीएम के अड़ियल रवैये और गैर जि़म्मेदार बयानों के चलते हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को भड़काकर हिंसा करवाना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details