लोहारू: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि अध्यादेशों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से जमकर बवाल हो रहा है. किसान संगठन और विपक्ष दोनों मिलकर नए कृषि बिल को किसान विरोधी बता रहे है. लेकिन कुछ किसान ऐसे भी है जो इस कृषि अध्यादेश का खुलकर समर्थन कर रहे है.
लोहारू में भी कृषि अध्यादेश के समर्थन में आए किसान
लोहारू में कृषि अध्यादेश समर्थन में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर राज्यसभा में पास हुए कृषि बिल का स्वागत किया है. लोहारू में सड़कों पर ट्रैक्टर लेकर निकले किसान सरकार के समर्थन में नारे लगाते दिखाई दिए. इस दौरान किसानों ने कांग्रेस और इस बिल का विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भिवानी: कृषि विधेयक के समर्थन में उतरे लोहारू के किसान जहां एक तरफ इन दिनों प्रदेशभर से किसानों के विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही है तो दूसरी तरफ लोहारू से किसानों द्वारा सरकार का समर्थन करना बीजेपी के लिए थोड़ी राहत की खबर है. लोहारू से पहले रोहतक में भी किसानों ने कृषि अध्यादेश के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली थी. नए अध्यादेश के समर्थन में उतरे किसानों का मानना है कि विपक्षी दल कुछ किसानों को गुमराह कर रहा है और उन किसानों को विपक्ष के बहकावे में नहीं आना चाहिए.
किसानों का कहना है कि इस अध्यादेश के आने के बाद उन्हें बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा और किसान स्वतंत्र रूप से अपनी फसल कहीं भी बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को फसल के पूरे दाम नही मिल रहे थे लेकिन अब इस अध्यादेश के बाद किसानों को उनकी हक का पूरा पैसा मिलेगा. बिल का विरोध कर रहे आढ़तियों पर भी किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आढ़ती किसानों से कमीशन लेते थे.
ये भी पढ़िए: MSP से छेड़छाड़ हुई तो अपने पद से दे दूंगा इस्तीफा: दुष्यंत चौटाला