भिवानी: बारिश की कमी के चलते भिवानी के बवानीखेड़ा के किसानों की फसलें बर्बाद होने लगी हैं. गुरुवार को बवानीखेड़ा के किसान फसलों की उचित गिरदावरी की मांग को लेकर खंड कृषि अधिकारी कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वाले किसानों ने बताया कि उनके क्षेत्र में अबकी बार बारिश ना के बराबर हुई है. किसानों ने बताया कि बारिश की कमी के कारण खेतों मे खड़ी धान और कपास की फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुकी है.
बारिश की कमी के चलते कपास की फसल पर सफेद मक्खी प्रकोप बढ़ गया है. इससे कपास की फसल को 100 प्रतिशत नुकसान पहुंचने का अनुमान है. किसानों ने ज्ञापन सौंपने के बाद अधिकारियों से मांग की है कि जल्द ही वो फसलों का मुआयना करें और उचित गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाने का प्रबंध करें. बारिश की कमी के कारण किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.