भिवानी:भारतीय किसान युनियन के बैनर तले किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय चौ. सुरेन्द्र सिंह पार्क में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया. उसके बाद पावर ग्रीड और हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा निकाली गई बिजली की लाईनों के मुआवजे दिलवाने हेतु. बंद पड़े बिजली के मोटर के पोर्टंलों को खुलवानें और कम वर्षा और बीमारियों के कारण बर्बाद हुई फसलों के मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय पहुंच कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
किसान नेता जोगेंद्र तालु ने बताया कि पावर ग्रीड और हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा निकाली गई लाइनों के कारण खेतों में भारी नुकसान हो रहा है और हमारी जमीन की कीमतों में भी घाटा हुआ है. प्रत्येक टावर का कम से कम 15 लाख रूपये मुआवजा दिया जाए. बंद पड़े बिजली के ट्यूव्बैल के मोटर के पोर्टलों को खुलवाकर हमें ट्यूव्बैल के कनैक्शन दिलवाए जाएं.