हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: टावरों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर किसानों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन - भिवानी न्यूज

जमीन में बिजली के टावर लगाए जाने के मुआवजे को लेकर भिवानी के एक दर्जन गांवों के किसान उपायुक्त से मिले.

farmers submit memorandum to DC demanding compensation for towers in bhiwani
टॉवरों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर किसानों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 26, 2021, 10:02 PM IST

भिवानी: कांग्रेस नेता किरण चौधरी की आधा दर्जन गांवों में टॉवर लगाए जाने के मुआवजा को लेकर उपायुक्त जयबीर सिंह से बातचीत की. उनके दिशा-निर्देश के बाद एक दर्जन गांवों के लोग उपायुक्त कार्यालय में पहुंचे. किसानों ने टॉवर लगाने व तार खिंचने का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की.

सेवानिवृत आयुक्त आरके गोयल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह मड्डू ने उपायुक्त को बताया कि हालवास, नीमड़ीवाली, रूपगढ, नंदगांव अजीतपुर, नवा, धिराणा, गोविंदपुरा, ढाणा नरसान व ढाणा लाडनपुरा आदि गांवों में बिजली के टॉवर खेत की जमीन पर लगाए जा रहे हैं. जिन किसानों के खेतों में टॉवर लगाए जा रहे है. टॉवर लगाने वाली कंपनी किसानों को मुआवजा नहीं दे रही. जब किसान उनसे मुआवजा मांगते हैं. तो कंपनी पुलिस बुलाकर किसानों पर नाजायज कार्रवाई करवाती है.

15 लाख रुपये प्रति टॉवर के हिसाब से चाहिए मुआवजा: किसान

उन्होंने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में किसानों को 15 लाख रुपये प्रति टॉवर के हिसाब से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की और जब तक ये निर्णय होने तक कोई भी टॉवर न लगाए जाने की मांग की.

ये भी पढ़ें:टावर लगाने से पहले किसानों के मुआवजे की मांग को श्रुति चौधरी ने दिया समर्थन

उपायुक्त ने दिया समस्या के समाधान का आश्वासन

उपायुक्त ने उनकी समस्या को अच्छी तरह से सुनते हुए समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने भी उपायुक्त से टॉवरों का उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की थी. ग्रामीण इस समस्या का समाधान शीघ्र चाहते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details