भिवानी: कांग्रेस नेता किरण चौधरी की आधा दर्जन गांवों में टॉवर लगाए जाने के मुआवजा को लेकर उपायुक्त जयबीर सिंह से बातचीत की. उनके दिशा-निर्देश के बाद एक दर्जन गांवों के लोग उपायुक्त कार्यालय में पहुंचे. किसानों ने टॉवर लगाने व तार खिंचने का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की.
सेवानिवृत आयुक्त आरके गोयल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह मड्डू ने उपायुक्त को बताया कि हालवास, नीमड़ीवाली, रूपगढ, नंदगांव अजीतपुर, नवा, धिराणा, गोविंदपुरा, ढाणा नरसान व ढाणा लाडनपुरा आदि गांवों में बिजली के टॉवर खेत की जमीन पर लगाए जा रहे हैं. जिन किसानों के खेतों में टॉवर लगाए जा रहे है. टॉवर लगाने वाली कंपनी किसानों को मुआवजा नहीं दे रही. जब किसान उनसे मुआवजा मांगते हैं. तो कंपनी पुलिस बुलाकर किसानों पर नाजायज कार्रवाई करवाती है.
15 लाख रुपये प्रति टॉवर के हिसाब से चाहिए मुआवजा: किसान