भिवानी:शनिवार को भिवानी में बीजेपी का त्रिदेव कार्यक्रम (Bjp Program Bhiwani) आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ समेत अनेक नेताओ ने कार्यशाला को सबोधित किया. कार्यक्रम के बारे में जब सयुक्त किसान मोर्चा के किसानों को जनकरी मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. किसानों ने वहां लगे बैरिकेड्स को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल तैनात होने की वजह से किसान आगे नहीं बढ़ पाए. पुलिस ने किसानों को बड़ी मुश्किल से कार्यक्रम में जाने से रोका.
बताया जा रहा है कि किसानों को पहले से ही बीजेपी के कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. जिसके तहत किसानों ने बीजेपी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर जमकर विरोध किया. किसानों ने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने का प्रयास किया. किसानों ने काले झंडे लेकर बीजेपी नेताओं का विरोध किया और खूब नारेबाजी की. इस दौरान किसान नेता गंगाराम श्योराण ने कहा कि सयुक्त किसान मोर्चे के अह्वान पर यह प्रदर्शन किया गया है.