भिवानी : हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से सांसद सुनीता दुग्गल शनिवार को भिवानी पहुंची. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने (Farmers Show Black Flags To Sunita Duggal) दुग्गल का जोरदार विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए. बता दें कि सांसद सुनीता दुग्गल प्रेक्षा बिहार में एक कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर भाग लेने आई थी. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद भारी तादाद में पुलिस फोर्स ने बैरिकेड लगाकर किसी तरह किसानो को आगे बढ़ने से रोक दिया.
बताया जा रहा है कि सुनीता दुग्गल के भिवानी पहुंचने की जानकारी पाते ही अचानक किसान किरोड़ीमल पार्क कालोनी में एकाएक इकठ्ठे होकर सांसद का विरोध करने पर उतर आए. लेकिन पुलिस की भारी फोर्स ने वहां पहुंचकर छात्रावास के पास बैरिकेड लगाकर किसानों को आगे बढऩे से रोक दिया. किसानों ने वहीं खड़े होकर सरकार विरोधी जोरदार नारेबाजी की और सिरसा की सांसद गो बैक (Farmers Raised Slogans Against Sirsa MP) के नारे लगाए.