गन्ने का एमएसपी बढ़ने पर किसानों ने जताई खुशी, बोले- घाटे से उबरने में मिलेगी मदद, सीएम मनोहर लाल का किया धन्यवाद भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ना किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने गन्ने के एमएसपी को 372 से बढ़ाकर 386 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. सीएम मनोहर लाल ने अगले साल के लिए भी गन्ने का एमएसपी 386 से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की. गौरतलब है कि हरियाणा के बड़े क्षेत्र में गन्ने की फसल को प्रमुख तौर पर उगाया जाता है. लिहाजा प्रदेश के किसानों में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सरकार ने बढ़ाया गन्ने का दाम, पंजाब से ज्यादा हुआ रेट, अगले साल के दाम का भी ऐलान
कुछ किसानों ने इसके सरकार का अच्छा कदम बताया तो कुछ किसानों का कहना था कि महंगाई के इस दौर में गन्ने की एमएसपी 386 की जगह 400 रुपये प्रति क्विंटल करनी चाहिए थी. भिवानी के गन्ना उत्पादक किसानों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया है. किसानों का मानना है कि इससे किसानों की आय बढ़ेगी. भिवानी जिले रेवाड़ी खेड़ा गांव के किसानों ने कहा कि वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस घोषणा का स्वागत करते थे.
किसानों ने कहा कि इससे गन्ने के उत्पादन पर अच्छा असर पड़ेगा. हालांकि गन्ना किसानों ने ये भी माना कि गन्ना एमएसपी को 400 रुपये प्रति क्विंटल किया जाना चाहिए था. जिससे उनकी कमाई में बढ़ोतरी होती. किसानों ने कहा कि उनकी कपास की फसल को काफी नुकसान हुआ है. बारिश की कमी के कारण धान उत्पादन में भी कमी आई है. ऐसे में गन्ने की फसल में बेहतर भाव मिलने से उन्हें इस घाटे से उभरने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से पहले हो जाएगी पेमेंट
कुछ किसानों ने कहा कि वो आमतौर पर खेत को ठेके पर लेकर खेती करते हैं, इससे उन्हें खेत मालिकों को भी पैसा चुकाना पड़ता है. अब गन्ने का भाव बढ़ने से वो खेत मालिक का पैसा चुकाने के बाद, अच्छी बचत कर पाएंगे.