भिवानी: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे हो चुके हैं. अभी तक सरकार और किसानों के बीच समाधान नहीं हो पाया है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को किसानों ने भिवानी में काला दिवस मनाया. किसानों ने सरकार और प्रशासन को काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह के तालु गांव में किसान नेता जोगेंद्र तालु की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की. इस मौके पर किसान नेता जोगेंंद्र तालु ने कहा कि 26 मई को किसानों को धरने पर बैठे पूरे 6 माह बीत चुके हैं.