भिवानी:हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल (jp dalal) रविवार को गांव सिढ़ान में पंप हाउस कर निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का जोरदार विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. सुरक्षा को देखते हुए हुए भारी पुलिस बल के सहारे दूसरे कच्चे रास्ते से मंत्री को वहां से निकालना पड़ा.
रविवार सुबह ही संयुक्त किसान मोर्चा, किसान सभा व युवा कल्याण संगठन के किसान सिढ़ान मोड़ पर पहुंच गए थे. किसानों का विरोध देखते हुए प्रशासन ने भी वहां भारी पुलिस बल तैनात कर रखा था. विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान शेरसिंह ने कहा कि हरियाणा के कृषि मंत्री किसानों से कोई हमदर्दी नहीं रखते हैं, वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके राज्य सरकार से किसानों के हक में फैसले लेने के लिए नहीं कह रहे हैं.