हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: अपनी इन मांगों को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन - bhiwani all india farmer union

अखिल भारतीय किसान सभा ने भिवानी में सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अपनी कई मांगों को लेकर उन्होंने ये प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है.

bhiwani farmers
bhiwani farmers

By

Published : Sep 5, 2020, 5:32 PM IST

भिवानी: किसानों की मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने भिवानी में मोर्चा खोल दिया है. सभा ने एक दिन का धरना देकर सरकार और प्रशासन को चेताया है कि उनकी मांगों पर गोर नहीं किया गया तो वो 7 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे.

अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान करतार ग्रेवाल ने बताया कि वो 31 अगस्त को भी अपनी मांगों को लेकर डीसी से मिले, लेकिन समाधान के लिए कुछ नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि आज कपास, ग्वार और बाजरे में बीमारी लगने से हजारों एकड़ में ये फसलें बर्बाद हो रही हैं.

अपनी इन मांगों को लेकर किसानों ने किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना फ्लॉप ! कहां गए पलवल के 813 लाभार्थियों के करोड़ों रुपये?

उन्होंने कहा कि हमारी मांग इन फसलों की गिरदावरी कर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाना, सिंचाई के लिए लंबित ट्यूबवैल कनेक्शन जारी करवाने, टेल तक पानी पहुंचवाने और फसलों के लाभकारी मूल्य दिलवाने की है. उन्होंने बताया कि अगर ये मांगें नहीं मानी गई तो वो 7 सितंबर से लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details