हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 29 गांवों के किसानों का प्रदर्शन, सुंदर ब्रांच में पूरे सप्ताह पर्याप्त पानी की मांग - Protest in Tosham of Bhiwani

भिवानी में करीब 29 गांवों के किसानों ने प्रदर्शन (farmers Protest in Bhiwani) कर सुदंर ब्रांच में पूरे सप्ताह पर्याप्त नहरी पानी देने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त व एसई को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

farmers Protest in Bhiwani
भिवानी में 29 गांवों के किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 10, 2023, 7:41 PM IST

भिवानी में 29 गांवों के किसानों का प्रदर्शन.

भिवानी: जिले के कस्बा बवानीखेड़ा व तोशाम हलके (Protest in Tosham of Bhiwani) के करीब 29 गांवों के ग्रामीण व किसानों ने भिवानी के उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर सुंदर ब्रांच डिस्ट्रीब्यूटरी (Sundar branch distributary in Bhiwani) में पर्याप्त सप्ताह का पानी मांगा है. एक सप्ताह में महज डेढ़ ही दिन पानी मिल पाया है. पानी की मांग को लेकर किसानों ने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. किसानों ने डीआरओ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा. मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता को भी किसानों ने ज्ञापन दिया.

अधीक्षक अभियंता ने किसानों की मांग सरकार तक पहुंचाने तथा किसानोंं के एक प्रतिनिधिमंडल को सिंचाई विभाग के ईआईसी से मुलाकात करवाए जाने का आश्वासन दिया है. किसान नेताओं ने दो टूक कहा कि नहर में पानी नहीं पहुंचा तो वे रोड पर उतरने को मजबूर होंगे, क्योंकि अब उनको नहरी पानी की जरूरत है. पानी के अभाव में उनके खेतों में फसलें सूख रही हैं. अब पानी नहीं मिला तो फसलें सूख जाएंगी. वहीं किसान नेता शेरसिंह रतेरा ने बताया कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे 15 जनवरी को कृषि मंत्री जेपी दलाल के सम्मान समारोह का भी विरोध करेंगे.

किसानों ने प्रदर्शन कर सुंदर ब्रांच में पूरे सप्ताह पर्याप्त नहरी पानी देने की मांग की.

पढ़ें:दूसरे राज्यों के मुकाबले हरियाणा ने हमेशा गन्ने के ज्यादा दाम दिए हैं: कृषि मंत्री जेपी दलाल

ज्ञापन में किसानों ने बताया कि नहरों की बारी के हिसाब से सुंदर ब्रांच डिस्ट्रीब्यूटरी को एक सप्ताह पानी दिया जाना चाहिए, लेकिन पानी महज डेढ़ दिन ही पूरा मिल पाया है. जिसकी वजह से सुंदर नहर तथा इससे निकलने वाले माइनरों पर पड़ने वाले किसानों के खेत पूरी तरह से खाली है. उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंचा है. इस पर विभाग अधीक्षक अभियंता ने उन्हें अतिरिक्त पानी दिलाए जाने के लिए विभाग के ईआईसी से मुलाकात करवाए जाने का भरोसा दिलाया, लेकिन किसानों का तर्क था कि अतिरिक्त पानी नहीं उनको पूरे सप्ताह पानी मिलना चाहिए. ताकि प्रत्येक किसान के खेत की सिंचाई हो सके.

पढ़ें:रोहतक शुगर मिल में किसानों का प्रदर्शन जारी, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता के आश्वासन के बाद किसानों ने बताया कि अगर उनको पर्याप्त पानी नहीं मिला, तो वे जल्द ही रोड पर उतरने को मजबूर होंगे. वे इस अभियान में अन्य लोगों को जोड़ने के लिए शीघ्र ही गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाएंगे. लोगों को साथ जोड़कर इस समस्या का स्थाई समाधान करवाएंगे. इसके लिए उनको अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान भी करना पड़े, तो वे इससे भी पीछे नहीं हटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details