भिवानी: हरियाणा में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. बीते लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को भिवानी में संयुक्त किसान मोर्चा ने बाजरा MSP पर खरीदने, बाढ़ व सूखे से बर्बाद फसलों का मुआवजा देने, 2022-23 का बकाया पड़ा 246 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम व 289 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन किया.
Farmers Protest in Bhiwani: भिवानी में खराब फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, बाजरा खरीद शुरू करने की मांग - भिवानी न्यूज
Farmers protest in Bhiwani: भिवानी में संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने बताया कि एमएसपी पर बाजरे की खरीद न होने की वजह से 650-700 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से घाटा हो रहा है.
Published : Sep 22, 2023, 9:04 PM IST
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भिजवाया. उपायुक्त की तरफ से ज्ञापन समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ने प्राप्त किया. संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों ने अलग-अलग संगठनों की तरफ से कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा को रामफल देशवाल, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन से रोहताश सैनी, युवा कल्याण संगठन से कमल सिंह प्रधान व ग्राम स्वराज ने बाजरे का एमएसपी 2500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है. लेकिन राज्य सरकार बाजरे की खरीद नहीं कर रही है. जिसकी वजह से किसानों को 650-700 रुपये प्रति क्विंटल का घाटा उठाना पड़ रहा है.
किसानों ने कहा कि जिले में कई गांव में अत्यधिक वर्षा व बाढ़ से फसल बर्बाद हो गई है. अब सूखा पड़ने से कपास में गुलाबी सूंडी लग गई. धान में भी कीड़ा लग गया है. अन्य फसलें नष्ट हो गई है. लेकिन राज्य सरकार विशेष गिरदावरी नहीं करवा रही है. फसल नुकसान को सिर्फ क्षतिपूर्ति पोर्टल पर डालने की बात कह रही है. जबकि क्षति पूर्ति पोर्टल खुला हुआ नहीं है. बीमा कंपनी ने समय पर फसलों का बीमा नहीं किया है. किसानों ने एक हफ्ते तक बीमा करने का पोर्टल खोलने की मांग की है.