भिवानी: मंगलवार को भिवानी में कितलाना टोल संघर्ष समिति ने नई टोल कंपनी डीकेएम कितलाना के खिलाफ प्रदर्शन किया. कितलाना टोल कंपनी ने हाल ही में 21 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया था. उन कर्मचारियों को नौकरी पर वापस रखने की मांग को लेकर कितलाना टोल संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया. समिति के सदस्यों की मांग है कि टोल के आसपास के 10 गांव का फ्री पास बनना चाहिए. इसके अलावा कुरुक्षेत्र में किसानों के समर्थन में भी किसानों ने सरकार और प्रशान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
गौरतलब है कि मई के अंतिम सप्ताह में डीकेएम कंपनी ने कितलना टोल प्लाजा का ठेका लिया था. जिसके बाद कंपनी ने 22 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया उसके बाद बाहर से कर्मचारी लगा लिए. जिन 22 कर्मचारियों को हटाया गया, वो आसपास के गांवों के रहने वाले थे. कंपनी के इस फैसले से टोल प्लाजा के आस-पास के गांवों में भारी रोष है. 10 दिन पहले भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके कंपनी प्रबंधक व उपायुक्त को ज्ञापन दिया था, लेकिन कंपनी प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.