हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कितलाना टोल प्लाजा की कंपनी के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, 22 कर्मचारियों को हटाने का विरोध - कितलाना टोल संघर्ष समिति

भिवानी में कितलाना टोल संघर्ष समिति ने प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने कितलाना टोल प्लाजा की कंपनी को लेकर रोष जाहिर किया. साथ में उन्होंने सरकार से किसानों की रिहाई की मांग की.

farmers protest in bhiwani
farmers protest in bhiwani

By

Published : Jun 13, 2023, 5:45 PM IST

भिवानी: मंगलवार को भिवानी में कितलाना टोल संघर्ष समिति ने नई टोल कंपनी डीकेएम कितलाना के खिलाफ प्रदर्शन किया. कितलाना टोल कंपनी ने हाल ही में 21 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया था. उन कर्मचारियों को नौकरी पर वापस रखने की मांग को लेकर कितलाना टोल संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया. समिति के सदस्यों की मांग है कि टोल के आसपास के 10 गांव का फ्री पास बनना चाहिए. इसके अलावा कुरुक्षेत्र में किसानों के समर्थन में भी किसानों ने सरकार और प्रशान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गौरतलब है कि मई के अंतिम सप्ताह में डीकेएम कंपनी ने कितलना टोल प्लाजा का ठेका लिया था. जिसके बाद कंपनी ने 22 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया उसके बाद बाहर से कर्मचारी लगा लिए. जिन 22 कर्मचारियों को हटाया गया, वो आसपास के गांवों के रहने वाले थे. कंपनी के इस फैसले से टोल प्लाजा के आस-पास के गांवों में भारी रोष है. 10 दिन पहले भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके कंपनी प्रबंधक व उपायुक्त को ज्ञापन दिया था, लेकिन कंपनी प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- Haryana Farmer Protest: किसानों ने हाईवे पर लगाया पक्का मोर्चा, प्रशासन के साथ बैठक में नहीं निकला समाधान

ग्रामीणों के मुताबिक कंपनी प्रशासन ग्रामीणों की मांगों को अनदेखा कर रहा है. कंपनी के इस रवैये के खिलाफ कितलाना पंचायत भवन में करीब 10 गांवों के सरपंचों, सांगवान खाप, किसान सभा, भारतीय किसान यूनियन ने मिलकर महापंचायत की. जिसकी अध्यक्षता सांगवान खाप 40 के सचिव नरसिंह सांगवान ने की. मंच का संचालन किसान सभा के सदस्य ओमप्रकाश ने किया. महापंचायत में फैसले किए गए कि शाहबाद आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए. सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदा जाए. कितलाना टोल कंपनी अपना फैसला वापस ले और नौकरी से निकाले गए सभी कर्मचारियों को वाप ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details