भिवानी: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने मंगलवार को हरियाणा और पंजाब में जिला स्तर पर दो-दो घंटे धरना प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में भिवानी में किसानों ने प्रदर्शन (farmers protest in bhiwani) किया. सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर किसानों ने नारेबाजी की. किसानों का आरोप है कि केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन स्थगित करवाते समय जो वादे किए थे, वो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं.
इसको लेकर मंगलवार को हरियाणा और पंजाब में हर जिला स्तर पर दो-दो घंटे का धरना दिया गया है. इसके साथ ही किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किसानों ने डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, ताकि किसानों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पीएम पर दबाव बनाएं. किसान नेता राजसिंह, जोगेंद्र और बलजीत ने कहा कि किसानों में अपना आंदोलन खत्म नहीं किया था, बल्कि सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने व अन्य मांग पूरे करने के आश्वासन स्थगित किया था.