भिवानी: मुआवजा नहीं मिलने से परेशान किसानों ने भिवानी में शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि पिछले तीन साल से सरकार ने उनको मुआवजा नहीं दिया. जिसके चलते वो धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने खराब फसलों का मुआवजा समेत बीमा क्लेम व अन्य मांगों को लेकर डीसी कार्यालय भिवानी का घेराव किया.
ये भी पढ़ें:बारिश ने बढ़ाई किसानों की आफत, मंडी में भीगी मक्के की फसल, नहीं मिल रहे खरीददार
किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल ने कहा कि किसानों को अभी तक पिछले तीन सालों का मुआवजा भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि बर्बाद खरीफ फसल 2020, 2022 और साल 2023 का मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं दिया गया है. जबकि राज्य सरकार के खजाने से पैसा पहले ही आ चुका था. उन्होंने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो 11 जुलाई को हरियाणा के किसान राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल के निवास का घेराव करेंगे.